कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान एक चौंकाने वाली हरकत पकड़ी गई। रविवार को पहली पाली की परीक्षा में एक महिला अभ्यर्थी अपने अंडरगारमेंट में मोबाइल छिपाकर सेंटर पर पहुँच गई। जांच के दौरान उस पर शक हुआ तो कक्ष निरीक्षक ने तुरंत सचल दस्ता बुलाया। तलाशी में मोबाइल मिलते ही महिला को पकड़ा गया और पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया।
महिला की पहचान जालौन के नंदी गांव की रहने वाली रितु श्रीवास्तव के रूप में हुई। वह चकेरी के खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। अंदर पहुँचकर उसने अपने कपड़ों के नीचे छिपाए मोबाइल को निकालकर प्रश्नपत्र की फोटो खींचकर अपने एक रिश्तेदार को भेज दी। उसी समय व्हाट्सऐप पर सवालों के जवाब आने लगे और वह उन्हें अपने हाथ पर लिखकर उत्तर पुस्तिका में भरने लगी।
रितु बार-बार बाथरूम जाने लगी, जिससे कक्ष निरीक्षक को उसकी गतिविधियों पर और शक गहरा गया। निरीक्षक ने मामला समझते ही तुरंत इसकी सूचना दी और जब तलाशी हुई तो फोन वहीं से बरामद कर लिया गया जहाँ उसने उसे छिपा रखा था। मोबाइल मिलने के बाद परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया।
केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर चकेरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी रिज़वान खान के अनुसार मोबाइल और व्हाट्सऐप चैट की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि प्रश्नों के जवाब भेजने वाला कौन था और परीक्षा में नकल कराने वाले पूरे नेटवर्क को ट्रेस किया जा रहा है।