तुलसी के पास इन 3 पौधों को रखने से बढ़ सकती है मुसीबत
Source:
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे को घर पर रखना बहुत ही लाभदायक होता है। इसमें लक्ष्मी जी का वास माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि को बढ़ाता है।
Source:
मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है। इस वजह से इसके पास कुछ पौधों को लगाना घर में नकारात्मक परिणाम ला सकता है।
Source:
शमी का पौधा भी तुलसी के पास लगाना अशुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार दोनों को साथ में रखने से अशुभता आती है।
Source:
तुलसी के पास कभी भी गुलाब का पौधा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है। क्योंकि गुलाब में कांटे होते हैं।
Source:
तुलसी के पास कांटेदार पौधे लगाना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए कभी भी कैक्टस को तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए। यह तुलसी को बढ़ने से रोकता है।
Source:
तुलसी काफी पवित्र मानी जाती है। इस वजह से इसे दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि यह दिशा यमराज की मानी जाती है।
Source:
वास्तु के अनुसार तुलसी को हमेशा घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है। तुलसी के पास इन पौधों को लगाना अच्छा नहीं माना जाता है।
Source:
Thanks For Reading!
T20 World Cup: क्या लॉडरहिल में बदलेगा कोहली का भाग्य? यशस्वी, चहल या कुलदीप किसे मिलेगा मौका, कनाडा से घमासान
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/T20-World-Cup--क्या-लॉडरहिल-में-बदलेगा-कोहली-का-भाग्य-यशस्वी -चहल-या-कुलदीप-किसे-मिलेगा-मौका -कनाडा-से-घमासान/70