दीपक की बची हुई बत्ती का क्या करें?

Source:

माना जाता है कि पूजा के बाद बची हुई दीपक की बत्ती को कूड़े में या कहीं इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।

Source:

बत्ती पूजा करने के बाद अगर दीपक बत्ती बच जाए, तो उसे फेंकने की बजाए आप जमीन में दबा सकते हैं। इसके लिए साफ-सुथरी जगह का चुनाव करना चाहिए।

Source:

अगर आपके घर के आसपास कोई नदी है, तो पूजा के बाद बची हुई दीपक की बत्ती को वहां प्रवाहित किया जा सकता है।

Source:

माना जाता है कि दीपक की बची हुई बत्ती को आप किसी पेड़ की मिट्टी के नीचे भी दबा सकती हैं। इस तरीके से बत्ती को जगह देना सही माना जाता है।

Source:

बची हुई बत्ती से आप एक उपाय भी कर सकती हैं। इसके लिए लगातार 10 दिनों तक दीपक की बची हुई बत्ती को इकट्ठा करते रहें।

Source:

अब 11वें दिन एक दीपक में सारी बत्तियां डालें और इन्हें चार लौंग और कपूर के साथ जला दें। साथ ही, इसका धुआं अपने घर में दिखाएं।

Source:

दीपक की बची हुई बत्ती से यह एक उपाय करने से जातक के घर से नकारात्मकता दूर हो सकती है। साथ ही, घर में सकारात्मकता आती है।

Source:

Thanks For Reading!

अपनी सास की लाडली होती हैं इस तारीख को जन्मी लड़कियां

Find Out More