लकवा के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?
Source:
चेहरे की मांसपेशियां लटकने की वजह लकवा होने के कई सारे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। अगर आपके चेहरे की मांसपेशियां अचानक से लटकने लगे, तो यह लकवा का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर को दिखा लें।
Source:
अगर आपके शरीर के किसी भी अंग में अचानक से कमजोरी और सुन्नपन महसूस होने लगे, तो यह लकवा का लक्षण हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Source:
कई लोगों को अचानक से बोलने में कठिनाई होने लगती हैं। ऐसे में यह भी लकवा का असर हो सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति को फौरन डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।
Source:
अगर आपको अचानक से चक्कर आना शुरू हो जाए और सिर भी घूमने लगे, तो यह लकवा का लक्षण हो सकता है। इसके लिए फौरन इलाज शुरू कर देना चाहिए।
Source:
अगर आपके मुंह से अचानक से बहुत ज्यादा लार निकलने लगे, तो यह लकवा का लक्षण हो सकता है। लार की वजह से व्यक्ति की बोली भी साफ नही होती है।
Source:
अगर किसी व्यक्ति को अचानक से सोचने और समझने में बहुत समय लगने लगे। इसके साथ ही लोगों को पहचानने में भी समस्या हो, तो यह लकवा का लक्षण हो सकता है।
Source:
लकवा एक ऐसी बीमारी है, जिसका सही समय पर पता लगने के बाद इलाज किया जाए, तो वह व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है। लापरवाही करने से ही समस्या बढ़ सकती है।
Source:
Thanks For Reading!
पहाड़ की अनोखी घास जो है औषधीय गुणों से भरपूर, मगर मारती है बिच्छू की तरह डंक, जानें डिटेल्स
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/पहाड़-की-अनोखी-घास-जो-है-औषधीय-गुणों-से-भरपूर -मगर-मारती-है-बिच्छू-की-तरह-डंक -जानें-डिटेल्स/29