दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन है?
Source:
बीजेपी की प्रमुख नेता विधानसभा चुनावों में शालीमार बाग सीट से जबरदस्त जीत हासिल करने वाली सीएम रेखा गुप्ता भारतीय जनता पार्टी की एक प्रमुख नेता हैं।
Source:
दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की शादी मनीष गुप्ता से 1998 में हुई थी। बता दें कि मनीष गुप्ता एक व्यवसायी हैं, जो राजनीति में सक्रिय नहीं है।
Source:
राजनीति में सक्रिय न होने के बावजूद रेखा गुप्ता के पति ने उनका इस सफर में पूरा साथ दिया है। इसके अलावा, रेखा गुप्ता का एक बेटा निकुंज गुप्ता और एक बेटी हर्षिता गुप्ता है।
Source:
दिल्ली की मुख्यमंत्री की बेटी हर्षिता गुप्ता अपने पिता के व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं। वहीं, उनका बेटा निकुंज गुप्ता अभी पढ़ रहा है और पिता के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है।
Source:
रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जुलाना में साल 1974 में हुआ था। उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत विश्वविद्यालय के दिनों से हुई थी।
Source:
साल 1992 में रेखा गुप्ता डीयू (DU) के दौलत राम कॉलेज में ABVP से जुड़ीं और फिर, साल 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं।
Source:
दिल्ली की मुख्यमंत्री साल 2007 में उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं थी। यहां उन्होंने पार्क, पुस्तकालय और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं का विकास कराया।
Source:
रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी से बड़े अंतर में जीत हासिल की थी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें।
Source:
Thanks For Reading!
Yoga Tips: युवाओं को फिट रहने के लिए रोज करने चाहिए ये योगासन, ऊर्जा और शक्ति में मिलेगा लाभ
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/knowledge/Yoga-Tips--युवाओं-को-फिट-रहने-के-लिए-रोज-करने-चाहिए-ये-योगासन -ऊर्जा-और-शक्ति-में-मिलेगा-लाभ/60