ये 5 एथलीट्स Olympic 2024 में नीरज चोपड़ा को देंगे कड़ी टक्कर
Source:
नीरज चोपड़ा ने 89.94 मी का बेस्ट थ्रो किया है। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
Source:
चेक गणराज्य के एथलीट जैकब वडलेज नीरज चोपड़ा के साथ 2024 में वह कतर डायमंड लीग में भी शामिल हुए थे और केवल 2 सेंटीमीटर से पीछे रह गए थे। उनका बेस्ट स्कोर 90.88 मीटर है।
Source:
ग्रेनेडा के एथलीट एंडरसन पीटर्स ने अब तक अपने करियर में 90 मी. का मार्क चार बार पार किया है। उनका बेस्ट स्कोर 93.07 मीटर है।
Source:
जर्मनी के जैवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर टोक्यो ओलंपिक 2020 में चौथे स्थान पर रहे थे। उनका बेस्ट स्कोर 89.54 मीटर है। उन्होंने यूरोपीय चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता था।
Source:
पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम इस सीजन भले ही 16वें स्थान पर चल रहे हैं। लेकिन पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 84.21 मीटर के थ्रो से शानदार शुरुआत की।
Source:
जर्मनी के यंग एथलीट मैक्स हेडनिंग ने 2024 की शुरुआत में ही 90.20 मी थ्रो के साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह उनका बेस्ट स्कोर था।
Source:
Thanks For Reading!
ये हैं IPL 2025 के सबसे महंगे रिटेंशन
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/entertainment/-ये-हैं-IPL-2025-के-सबसे-महंगे-रिटेंशन/3375