नई दुल्हन गृह प्रवेश के वक्त क्यों गिराती हैं चावल से भरा कलश?
Source:
जब लड़कियां शादी करके अपने पति के घर जाती हैं, तो वहां गृह प्रवेश के दौरान उन्हें पैर से चावल का कलश गिराना होता है। इस रस्म को बहुत शुभ माना जाता है।
Source:
चावल से भरे कलश को जब नई दुल्हन पैर से गिराती है, तो उसमें के चावल घर के अंदर बिखर जाते हैं। कहा जाता है कि चावल बिखेरने से उस घर में खुशहाली आती है।
Source:
मान्यता है कि अगर नई दुल्हन घर में जाने से पहले चावल से भरे कलश को ठोकर मारकर गिराती हैं, तो इससे वहां सुख और समृद्धि हमेशा बनी रहती है।
Source:
नई दुल्हन को गृह प्रवेश के दौरान सीधे पैर से चावल का कलश गिराना होता है। दायां पैर सकारात्मकता को दर्शाता है। ऐसे में सीधे पैर से कलश गिराना शुभ माना जाता है।
Source:
गृह प्रवेश के दौरान मुख्य द्वार पर चावल से भरा कलश रखा जाता है। माना जाता है कि इस कलश को जब नई दुल्हन ठोकर मारती है, तो इससे घर में सकारात्मकता आती है।
Source:
हिंदू धर्म में औरत को देवी का रूप माना जाता है। ऐसे में कहा जाता है कि चावल से भरा कलश गिराने से उस घर में धन लाभ होने लगता है।
Source:
माना जाता है कि गृह प्रवेश के दौरान नई दुल्हन द्वारा चावल का कलश गिराने से उस घर के सभी सदस्यों को जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है। गृह प्रवेश के इस रस्म को बहुत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है।
Source:
Thanks For Reading!
दिवाली पर इस जगह लगाएं लक्ष्मी कदम, होगी बरकत
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/dharma/दिवाली-पर-इस-जगह-लगाएं-लक्ष्मी-कदम -होगी-बरकत/3330