मुंबई, 13 फरवरी, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- विधानसभा में जो विधायक सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके पीछे एजेंसियां लगाने का ट्रेंड शुरू हो चुका है। किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने विधानसभा में किरोड़ीलाल मीणा और सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बोला। इसके बाद उनके मित्र के यहां जीएसटी के 20 अफसरों की टीम पहुंच गई। उस टीम ने धमकाते हुए कहा- अपने मित्र को समझा देना दोबारा ध्यान से बोले। डोटासरा ने कहा, यह मैं ऑथेंटिक रूप से कह रहा हूं। मेरे पास कल 10-15 विधायक आए थे, मैंने उन अधिकारियों से भी बात की थी कि इस तरह की परंपरा ठीक नहीं है। इस तरह प्रतिपक्ष को डरा-धमकाकर आप भ्रष्टाचार करना चाहते हो तो यह चलने नहीं दिया जाएगा। जनता खड़ी हो जाएगी। इनको पता नहीं लगेगा कहां गए।
डोटासरा ने कहा, हम डरने वाले नहीं हैं। सरकार को विधानसभा में फोन टैपिंग से लेकर हर मामले में घेरेंगे। हम निडरता से काम करेंगे। मरना तो एक दिन है, जहर खाएगा वही तो मरेगा। हमने बेईमानी की ही नहीं तो हमे किस बात से डरना? देखना आप बजट आने दीजिए, हम सदन में इनकी क्या हालत बनाते हैं, ऐसे डर कर थोड़े ही काम चलेगा। 7 करोड़ की बजरी चोरी होने का आरोप किरोड़ी लगा रहे हैं। फोन टैपिंग करने का आरोप किरोड़ी लगा रहे हैं। SI भर्ती में निर्णय नहीं लेने का आरोप किरोड़ी लाल मीणा लगा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री आरोप लगा रहा है और प्रतिपक्ष पूछ रहा है तो उसको एजेंसी के जरिए डराने का काम किया जा रहा है। यह कब तक चलेगा। इस सरकार में एक ट्रेंड और चला है कि सदन में कोई विपक्ष का विधायक आलोचना कर देता है तो उसे एजेंसियों से डराया धमकाया जाता है। उसके खिलाफ जीएसटी, इनकम टैक्स, ईडी, एसीबी लगा देते हैं। जो अंग्रेजों के राज में नहीं हुआ। वो आज केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कर रही है। विपक्ष जनता की आवाज उठाता है। उसका अपना कोई काम नहीं होता। प्रतिपक्ष जब तक सही तरीके से काम नहीं करेगा तो हिटलर शाही आ जाएगी। यह तो यही हिटलर शाही लाकर लूटो, खाओ और मौज उड़ाओ संस्कृति लाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की यही संस्कृति राजस्थान लेकर आए यह प्रदेश के लिए घातक है।