24 साल बाद मिथुन में बनने वाला है ये शुभ योग, मालामाल हो जाएंगे इन 5 राशियों के लोग
26 जुलाई 2025 की सुबह 9:02 बजे शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में गोचर एक दुर्लभ और शुभ संयोग लेकर आ रहा है। इस दिन मिथुन राशि में पहले से मौजूद गुरु (बृहस्पति) के साथ शुक्र की युति बनेगी, जिससे गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। यह राजयोग ज्योतिष शास्त्र में धन, वैभव, सौंदर्य और समृद्धि से जुड़ा हुआ माना जाता है। इससे पहले यह संयोग 24 साल पहले 2001 में बना था, और अब यह पुनः बनते हुए कुछ खास राशियों के लिए सौभाग्य और सफलता का द्वार खोल सकता है।
गजलक्ष्मी योग तब बनता है जब शुक्र और गुरु एक ही राशि में युति करते हैं। शुक्र जहां सौंदर्य, प्रेम, ऐश्वर्य और भोग-विलास का कारक है, वहीं गुरु धर्म, ज्ञान, समृद्धि और भाग्य का प्रतीक है। इन दोनों ग्रहों की युति से आर्थिक उन्नतिRead more...