मुंबई, 10 नवम्बर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के आरोपों के दौरान एक ब्राजीलियन महिला की तस्वीर सामने आने के बाद अब वह महिला खुद चर्चा में आ गई हैं। ब्राजील की रहने वाली लारिसा नेरी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि वह इस अचानक मिली लोकप्रियता से चिंतित हैं, क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने वकीलों से सलाह ली है ताकि पता चल सके कि उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल कैसे हुआ। लारिसा ने स्पष्ट कहा कि उनका राहुल गांधी या भारतीय राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
लारिसा ने एक भारतीय मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि यह तस्वीर करीब आठ साल पुरानी है, जब वह लगभग बीस वर्ष की थीं। उस समय उन्होंने अपने एक फोटोग्राफर दोस्त की मदद के लिए ये फोटो खिंचवाई थी, जो उनके घर के बाहर एक दीवार के पास ली गई थी। उन्होंने कहा कि यह कोई प्रोफेशनल फोटोशूट नहीं था, बल्कि एक साधारण तस्वीर थी। लारिसा का कहना है कि वह कभी मॉडल नहीं रहीं, बल्कि लंबे समय से हेयर ड्रेसर के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर ऑनलाइन फ्री साइट्स पर उपलब्ध है और कोई भी इसे डाउनलोड कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लारिसा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वोटर लिस्ट में आई तस्वीर असल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से सामने आई है। उन्होंने कहा कि विवाद के बाद उन्हें डर लगने लगा है क्योंकि उन्होंने कभी भारत की यात्रा नहीं की और न ही किसी राहुल गांधी नाम के व्यक्ति के बारे में सुना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह किसी भी राजनीतिक मसले में शामिल नहीं होतीं और अपनी तस्वीर को ऐसे विवाद में देखकर दुखी हैं।
ब्राजील में फिलहाल यह मामला बहुत बड़ा नहीं हुआ है, लेकिन लारिसा ने बताया कि भारत में इसे लेकर काफी हलचल है। उन्होंने कहा कि वह अपने वकीलों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही हैं। अगर यह मामला ब्राजील तक पहुंचा, तो वह कानूनी कदम उठाएंगी। फिलहाल वह चाहती हैं कि स्थिति सामान्य हो जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किसने किया।
ब्राजील के एक टीवी चैनल ने बताया कि इस विवाद से पहले लारिसा लगभग अज्ञात थीं। उनके सोशल मीडिया पर केवल दो हजार फॉलोअर्स थे, लेकिन भारत में फोटो वायरल होने के बाद यह संख्या अचानक आठ हजार तक पहुंच गई, जिनमें से अधिकतर भारतीय हैं। भारतीय मीडिया में उनके नाम पर कई मीम्स और कार्टून भी छपे।
दरअसल, 5 नवंबर को राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान करीब 25 लाख वोट चोरी हुए। उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजीलियन मॉडल की फोटो लगाकर वोट डाले गए। राहुल ने आरोप लगाया कि इस महिला की तस्वीर से 10 अलग-अलग बूथों पर कई नामों से वोट डाले गए। हालांकि, उन्होंने मॉडल का नाम नहीं बताया।
बाद में पता चला कि यह तस्वीर ब्राजील के फोटोग्राफर मैथियस फेरेरो द्वारा फ्री स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म Unsplash पर 2017 में अपलोड की गई थी। यह तस्वीर 5.9 करोड़ से ज्यादा बार देखी जा चुकी है और चार लाख से अधिक बार डाउनलोड भी की गई है। राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही तस्वीर असल में इसी वेबसाइट से ली गई थी।