मुंबई, 12 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। बिहार के 12 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। इनमें भागलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां की 75 पंचायतों में 4.16 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लखनऊ में भारी वर्षा के चलते विधानसभा परिसर में पानी भर गया और मुख्यमंत्री आवास के पास सड़कों पर करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया। उत्तराखंड के देहरादून में तेज बारिश के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई गाय तेज बहाव में बहती दिखाई दे रही हैं। जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद रखे गए हैं। मालदेवता क्षेत्र में नदी के उफान ने आसपास के घरों को नुकसान पहुंचाया है। राज्य में 12 से 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी गई है।
दिल्ली में मंगलवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद भी हालात बिगड़े थे, जिसके चलते खराब मौसम में 300 से अधिक उड़ानें देरी से रवाना हुईं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, असम समेत छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल और बिहार समेत तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट तथा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के 16 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है। प्रयागराज में संगम तट स्थित बड़े हनुमान मंदिर के 40 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे कॉरिडोर प्रोजेक्ट का पहला चरण पहली ही बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया। गंगा में आई बाढ़ ने मंदिर परिसर की दीवारों और पत्थरों को उखाड़ दिया है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच, उत्तराखंड के आपदा प्रभावित उत्तरकाशी जिले के धराली में नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। विशेषज्ञ उन स्थानों की पहचान करेंगे जहां मलबे के नीचे किसी के दबे होने की संभावना है।