मुंबई, 22 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। जयपुर में शुक्रवार दोपहर एक विवाहिता की जान पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच गई। महिला ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक रील डाली थी, जिसमें वह दवाइयां खाते और रोते हुए दिखाई दी। रील में उसने लिखा था, गुड बाय माय लाइफ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और लोकेशन ट्रेस कर महिला के घर पहुंची। गेट अंदर से बंद होने पर पुलिसकर्मियों ने तोड़कर दरवाजा खोला और महिला को अस्पताल पहुंचाया।
एडिशनल डीसीपी (वेस्ट) आलोक सिंघल ने बताया कि दोपहर करीब सवा दो बजे पुलिस कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर महिला के सुसाइड करने की सूचना मिली। इसके बाद करधनी और कालवाड़ थाना पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया। चंद मिनटों में पुलिस टीम घर पहुंची और दरवाजा खोलकर भीतर दाखिल हुई। वहां विवाहिता अपनी डेढ़ साल की संतान के साथ बैड पर मिली। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत करधनी क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 19 वर्षीय यह महिला निवारू की रहने वाली है। शुरुआती जांच में पता चला कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव और अवसाद से जूझ रही थी। पूछताछ में उसने खुद भी स्वीकार किया कि उदासी और परेशानी के समय वह खुद को नुकसान पहुंचाती थी। उसके शरीर पर पहले से कई चोट और कट के निशान भी पाए गए।
पुलिस अधिकारियों ने लगभग 40 मिनट तक उसे समझाने का प्रयास किया। SHO कविता शर्मा ने उसे भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस उसके साथ खड़ी है। वहीं, SHO सवाई सिंह ने कहा कि अगर समय पर हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो महिला अपनी जान गंवा सकती थी। पुलिस ने विवाहिता के पति को भी अस्पताल बुलाकर मामले की जानकारी दी और दोनों को आपसी विवाद से दूर रहने की सलाह दी। पुलिस का कहना है कि विवाहिता को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है, ताकि वह दोबारा इस तरह का कदम न उठाए।