कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के रतनलालनगर में होली के दिन नशेबाजी का विरोध करने पर जमकर बवाल हुआ। दबंगों ने पहले मारपीट की और फिर देसी बम फोड़े, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रतनलालनगर वैभव प्लाजा निवासी प्रथम पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को घर के बाहर स्पीकर पर गाने बजाकर होली खेल रहे थे। इसी दौरान पार्क में कुछ लोग नशे में धुत होकर गाली-गलौज करने लगे। वैभव और उसके पिता अखिलेश पांडेय ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत करा दिया। हालांकि, कुछ देर बाद करीब 5-6 लोग वापस लौटे और वैभव के परिवार के सत्यम, रुद्रांश, मोहित और गोविंद के साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान हमलावरों ने देसी बम भी फोड़े, जिससे रुद्रांश और सत्यम घायल हो गए और पास में खड़ी एक जेनरेटर की टंकी फट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने इलाके में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिया है।