कानपुर न्यूज डेस्क: सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को घसीटकर अपने घर ले गया, जिससे गांव में तनाव फैल गया। गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी के घर को घेर लिया, जिससे घंटों तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान हत्यारोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो कंपनी पीएसी बुलानी पड़ी।
पुलिस के अनुसार, 22 वर्षीय रवि यादव का गांव के ही मधुराम त्रिपाठी और उसके परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। रवि को शक था कि गांव का एक युवक नमन गुप्ता, मधुराम की शह पर उसके परिवार की एक युवती से बात करता है, जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी थी। बुधवार दोपहर जब रवि बाइक से खेत जा रहा था, तब मधुराम और उसके भाइयों शुभम व मयंक से उसकी बहस हो गई। गुस्से में मधुराम ने पिस्टल निकालकर रवि की कनपटी पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी भाइयों ने शव को अपने घर के अंदर खींच लिया। हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मधुराम के घर का घेराव कर लिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। भारी विरोध और तनाव के बीच पुलिस ने स्थिति संभालते हुए मुख्य आरोपी मधुराम और उसके भाइयों शुभम व मयंक को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के चाचा राम नरेश यादव की तहरीर पर तीनों के अलावा अखिलेश उर्फ सोनू चंदेल, छोटू गुप्ता और नमन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।