कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर-सागर हाइवे पर सोमवार देर रात शुरू हुआ जाम मंगलवार दोपहर तक बना रहा, जिससे पूरे रास्ते पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। यमुना पुल से लेकर अलियापुर टोल प्लाजा तक वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थीं। हाइवे पर दोनों ओर से ट्रक और डंपर चालकों ने जल्दी निकलने की होड़ में अपनी गाड़ियां उलटी दिशा में खड़ी कर दीं, जिससे पूरे रास्ते पर अफरा-तफरी मच गई।
जाम की खबर मिलते ही सजेती थाना पुलिस और पीएनसी की टीम मौके पर पहुंची और फंसे वाहनों को एक-एक करके लाइन में लगवाना शुरू किया। लगातार करीब 18 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ही यातायात को पूरी तरह से सामान्य किया जा सका। कई लोगों को घंटों तक रास्ते में फंसे रहना पड़ा।
घाटमपुर निवासी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह हमीरपुर से देर रात लौट रहे थे, लेकिन टोल प्लाजा पार करते ही जाम में फंस गए और घर पहुंचने में चार घंटे से ज्यादा लग गए। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि पहले तो देर रात जाम खुलवा दिया गया था, लेकिन एक ट्रक खराब हो गया जिससे दोबारा जाम लग गया, जिसे बाद में कंट्रोल कर लिया गया।