कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में चल रही 25वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को खत्म हो गई, और फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर को हराकर इस बार का खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार सिंह (IPS) मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे।
फाइनल में 37वीं वाहिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 221 रन बनाकर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। दूसरी तरफ फतेहपुर की टीम जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन 22.2 ओवर में ही 120 रन पर सिमट गई। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले 12वीं वाहिनी फतेहपुर के आरक्षी कल्पनीत को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें कानपुर, झांसी, फतेहपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर और सोनभद्र की विभिन्न वाहिनियां शामिल थीं। सभी टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे पूरा टूर्नामेंट काफी प्रतिस्पर्धी रहा और खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों की मेहनत की सराहना की। पुलिस उपमहानिरीक्षक अतुल शर्मा (IPS) ने भी समारोह में हिस्सा लिया और मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर पीएसी व पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और पूरे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करते दिखे।