कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के फूलबाग स्थित नाना राव पार्क में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया और प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में मंत्री राकेश सचान ने स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि आज जो आज़ादी हमें मिली है, वह इन वीर सेनानियों के संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार उनके सपनों का भारत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है और शहीदों के परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मंडलायुक्त ने इस मौके पर लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही देश की स्वच्छता पर भी ध्यान देना जरूरी है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, सीडीओ दीक्षा जैन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर मंत्री राकेश सचान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को तिरंगा पट पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में हरिराम गुप्ता, सत्येंद्र सिन्हा, पवन मिश्रा, राजेंद्र अवस्थी, संजीव सचान, विष्णु गुप्ता, आशा मिश्रा, भारती निगम, शिवयोग निषाद, निशा मिश्रा, अशोक दीक्षित, ब्रजेश सैनी, भगवान दास, मीना सिंह और राजेंद्र शुक्ला शामिल रहे।