कानपुर न्यूज डेस्क: होली के करीब आते ही कानपुर में मिलावटखोरी का खेल तेज हो गया है। त्योहार पर बढ़ती मांग के चलते खाद्य पदार्थों में मिलावट की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा सचल दल ने कोयलानगर स्थित स्वर्ण जयंती विहार कॉलोनी में एक गोदाम पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में मिलावटी पापड़ और कचरी बरामद किए गए। दोनों ही खाद्य सामग्रियों में खतरनाक रंगों की अधिक मात्रा पाई गई, जिसके बाद टीम ने छह लाख से ज्यादा कीमत की इन वस्तुओं को सीज कर लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीपी सिंह के मुताबिक, जांच के दौरान 880 किलोग्राम पापड़ जब्त किए गए, जिनकी कीमत करीब 61,600 रुपये थी। इन पापड़ों में रंग की मात्रा तय मानकों से अधिक पाई गई, जिससे इन्हें खाने योग्य नहीं माना गया। वहीं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मौर्य ने गोदाम से 1500 किलोग्राम कचरी भी बरामद की, जिसमें भी मिलावट पाई गई। त्योहार के सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति रोकने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि जब्त किए गए पापड़ और कचरी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिए छह विशेष टीमें शहरभर में निगरानी कर रही हैं और खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अभियान जारी रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि त्योहार पर खाने-पीने की चीजें खरीदते समय सतर्क रहें और गुणवत्ताहीन सामान की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।