कानपुर न्यूज डेस्क: चंद्रा क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग (सीपीएल) सीजन-2 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में चंद्रा कानपुर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को मंधना क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में चंद्रा कानपुर ने देवरिया धन्वंतरी को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया धन्वंतरी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 88 रन पर सिमट गई। टीम के लिए आदर्श मौर्या ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। चंद्रा कानपुर की गेंदबाजी शानदार रही, जिसमें मयंक जायसवाल और प्रशांत ने चार-चार विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंद्रा कानपुर की टीम ने 15.2 ओवर में ही दो विकेट खोकर 92 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से मयंक जायसवाल ने 48 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में रुद्र प्रताप और आदर्श मौर्या ने एक-एक विकेट लिया। चंद्रा कानपुर की जीत में मयंक जायसवाल का अहम योगदान रहा, जिससे टीम ने बिना किसी दबाव के लक्ष्य हासिल कर लिया।
सीपीएल कमिश्नर नीरज वर्मा ने जानकारी दी कि इस मुकाबले में मयंक जायसवाल को मैन ऑफ द मैच और आदर्श मौर्या को फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि और सीपीएल के चीफ सेलेक्टर आशीष मेहरोत्रा, जो एसवीएएस के डायरेक्टर भी हैं, ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया।