कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के हरबंशमोहल मोहल्ले में मेट्रो सुरंग पर बना चार मंजिला मकान बुधवार रात भरभराकर गिर गया, जिससे लोगों में मेट्रो प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि मकान के नीचे खुदाई के कारण पहले से कमजोर हो चुका मकान भारी बारिश के दौरान धंसने लगा और फिर अचानक ढह गया।
रविवार को मकान की फर्श धंसने पर मेट्रो प्रशासन ने उसमें कंक्रीट भरवाया था, लेकिन बुधवार को मकान गिरने की घटना के बाद नाराज लोगों ने पार्षद रजत कौशिक बाजपेई के साथ मिलकर लक्ष्मण पार्क में मेट्रो प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन की तरफ से एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
मेट्रो टनल पर बने चार मंजिला मकान के ढहने पर मेट्रो ने बयान जारी करते हुए मकान को पुराना और जर्जर बताया। बयान में कहा गया, "इस मकान का निर्माण 1962 में हुआ था और इसकी स्थिति अब बेहद जर्जर हो चुकी थी। इसे गिराना आवश्यक था, अन्यथा आसपास के मकानों को भी नुकसान हो सकता था। मकान का निरीक्षण किया गया है।"