कानपुर न्यूज डेस्क: आईएमए कानपुर शाखा की अध्यक्ष डॉ. नंदनी रस्तोगी को "बेस्ट आईएमए प्रेसिडेंट ऑफ ए लोकल ब्रांच" का नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उन्हें 2023-24 के दौरान किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। शुक्रवार को परेड स्थित आईएमए भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. रस्तोगी ने यह जानकारी दी।
डॉ. रस्तोगी ने बताया कि 2023-24 के दौरान आईएमए कानपुर ने कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित कीं। इनमें जन जागरण कार्यक्रम, निशुल्क मेडिकल कैंप, वैज्ञानिक संगोष्ठियाँ, सीपीआर वर्कशॉप्स, खेलकूद आयोजन और कल्चरल प्रोग्राम्स शामिल थे। इसके अलावा, आईएमए भवन और उसके ऑडिटोरियम को भी पूरी तरह से तैयार किया गया है।
देशभर में 1800 आईएमए ब्रांचों और 4.5 लाख से अधिक सदस्यों में से डॉ. नंदिनी रस्तोगी को उनके अद्वितीय कार्यों के लिए यह पुरस्कार मिला। इसके साथ ही, आईएमए कानपुर को उनके सबसे बड़े साइंटिफिक प्रोग्राम, "आईएमएसीजीपी 2024" के लिए भी पुरस्कार प्रदान किया गया। यह प्रोग्राम देशभर से चिकित्सकों को एक मंच पर लाकर विभिन्न मेडिकल विषयों पर अपने ज्ञान को साझा करने का अवसर प्रदान करता है।
तीसरा पुरस्कार डॉ. सुनील गुप्ता को "डॉ. एके सिंहा सेवा अवॉर्ड" के तहत सीपीआर वर्कशॉप्स के आयोजन के लिए दिया गया। उन्होंने और डॉ. प्रदीप टंडन ने मिलकर 500 से अधिक सीपीआर वर्कशॉप्स आयोजित की हैं, जो सडन कार्डियक अरेस्ट के दौरान तात्कालिक चिकित्सा सहायता देने के तरीकों को सिखाती हैं।