कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार को जीटी रोड हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार वाहन और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज़ रफ्तार और लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। सड़क पर खून और टूटे हुए वाहन के हिस्से देख हर कोई सिहर उठा।