कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के सेमरझाल गांव स्थित नरवल फायर स्टेशन में प्राणोदय संस्था ने फायरकर्मियों को जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। संस्था के डॉ. सुनीत गुप्ता ने उन्हें आपातकालीन हालात में सबसे अहम मानी जाने वाली कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की विधि सिखाई।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि हार्ट अटैक जैसी स्थिति में तीन मिनट के भीतर सीपीआर देना बेहद जरूरी होता है। डॉ. गुप्ता ने पुतले पर डेमो देकर दिखाया कि किस तरह छाती दबाने और कृत्रिम श्वास देने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। यह तकनीक दुर्घटना या किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत राहत पहुंचाने में मददगार होती है।
फायरकर्मियों को न केवल सीपीआर की जानकारी दी गई बल्कि फिट रहने के लिए व्यायाम और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए गए। डॉक्टर ने समझाया कि हार्ट अटैक के समय हाथों से धीरे-धीरे छाती दबाने से रक्त संचार को बनाए रखा जा सकता है, जिससे स्थिति संभल सकती है।
प्राणोदय संस्था पिछले 23 वर्षों से नि:शुल्क प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दे रही है और अब तक कई राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुकी है। यह संस्था का 600वां प्रशिक्षण कार्यक्रम था। इस मौके पर अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा सहित कई फायरकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।