कानपुर न्यूज डेस्क: घाटमपुर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती विवाह की तैयारियां पूरे जोश से चल रही हैं। सोमवार को विवाह की रस्मों के तहत भगवान शिव की बरीक्षा पूरी की गई, वहीं माता पार्वती के लिए मेहंदी की रस्म संपन्न हुई। भक्तों के बीच इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
नगर के अस्पताल रोड स्थित बारीश्वर महादेव मंदिर को भगवान शिव का निवास माना जाता है, जबकि कूष्मांडा देवी परिसर को माता पार्वती का। महाशिवरात्रि से तीन दिन पहले से विवाह की रस्में शुरू हो जाती हैं। इससे पहले माता पार्वती की गोदभराई और हल्दी की रस्म भी पूरी की जा चुकी है। सोमवार को वधू पक्ष के लोग भक्ति गीतों के साथ कूष्मांडा देवी मंदिर से बारीश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और फल एवं उपहार भेंट किए।
महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक सोहर और मंगल गीत गाए, भक्ति संगीत की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। हर साल की तरह इस बार भी शिवरात्रि पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, जो भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण होगी। कूष्मांडा देवी परिसर में विधि-विधान से शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा।