कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल), देश की सबसे बड़ी शहरी लीग, को भव्य बनाने की तैयारियां ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हो गई हैं। दो मार्च से शुरू होने वाली इस लीग के लिए स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों की तरह सजाया जा रहा है। शुक्रवार को केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को फ्लड लाइट की टेस्टिंग, पवेलियन की लिफ्ट दुरुस्त करने और दर्शकों के लिए 15 हजार सीटों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मैच के दौरान सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिससे दर्शकों को मनोरंजन के साथ बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
लीग के आकर्षण को बढ़ाने के लिए स्टेडियम में डबल साइड स्क्रीन लगाई जाएगी, जिससे दर्शकों को हर एंगल से खेल का रोमांच देखने को मिलेगा। वहीं, उपयोग में नहीं लाई जा रही गैलरियों को पूरी तरह ढककर बेहतर लुक दिया जाएगा। इस भव्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं ताकि टूर्नामेंट के दौरान किसी तरह की कमी न रहे।
इस बीच, शुक्रवार को केडीएमए वर्ल्ड स्कूल, केशवपुरम में खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के साथ अनुबंध साइन किए। इसमें मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर, टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर, कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंदनगर, गंगा बिठूर, कैंट स्पार्टंश और सीसामऊ सुपर किंग्स के ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी शामिल थे। इस मौके पर संजय तिवारी ने संचालन किया, जबकि गौरव सेठी, नवीन मल्होत्रा, विनीत रुंगटा, सचिन शुक्ला, कौशल कुमार सिंह, मनीष मल्होत्रा, अहमद अली खान और दिनेश कटियार जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे।