कानपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के सरसौल विकासखंड के नया खेड़ा गांव में दशहरा के मौके पर दो दिवसीय भव्य रामलीला का आयोजन हुआ, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे। यह परंपरा पिछले 35 वर्षों से गांव के पूर्व प्रधान भानु सिंह और ग्रामीणों के सहयोग से निभाई जा रही है।
राम और रावण के बीच युद्ध का नाटकीय मंचन और उसके बाद रावण दहन ने पूरे गांव में उत्सव का माहौल बना दिया। साथ ही मेले में चूड़ी, खिलौने, कॉस्मेटिक और स्वादिष्ट खाने-पीने की दुकानों ने बच्चों और युवाओं का ध्यान खींचा।
रामलीला का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अखिलेश सिंह ने फीता काटकर और भगवान राम-लक्ष्मण की आरती के साथ किया। जैसे ही मंचन शुरू हुआ, भीड़ ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूँज उठी। हजारों ग्रामीणों ने इस आयोजन में भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया।
इस साल का यह आयोजन सिर्फ धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक भी रहा। ग्रामीणों ने मिलकर इसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।