कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में रतन हाउसिंग डेवलपर्स के ऑफिस और घर पर GST टीम ने शुक्रवार शाम को छापा मारा। टैक्स चोरी के मामले में जांच चल रही है। मोतीझील स्थित ऑफिस पर दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।
कंपनी द्वारा टैक्स चोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। ऑफिस में छापे के बाद टीम ने स्टाफ को अंदर ही रोक लिया और आने-जाने पर पाबंदी लगाई है। दस्तावेजों और कंप्यूटर की भी जांच चल रही है। संपत्तियों की बिक्री और खरीद पर टैक्स चोरी के बड़े मामलों का पता चला है।
कानपुर के रतन हाउसिंग डेवलपर्स ने न सिर्फ कानपुर, बल्कि लखनऊ और महाराष्ट्र में भी कई प्रमुख हाउसिंग प्रोजेक्ट्स बनाए हैं। कानपुर में रतन वेल्वेट (गोविंद नगर), रतन तरंग (बिठूर), रतन स्तुति और रतन ज्योति (शास्त्री नगर), रतन रेजीडेंसी (पुराना कानपुर), और रतन रेजीडेंसी-2 (तिलक नगर) जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। लखनऊ और महाराष्ट्र में भी उन्होंने कई बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया है।