कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के भेवली गांव स्थित मां काली मंदिर में चैत्र नवरात्रि का उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। नवरात्रि पंचमी के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजन और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया, और भक्तों ने माता का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। हवन-पूजन के बाद जवारों की शोभायात्रा निकाली गई, जो भेवली से सरसौल कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों ने डीजे पर भक्ति गीतों पर नृत्य किया, वहीं कुछ श्रद्धालु मुंह में वाना छिदवाकर शोभायात्रा में शामिल हुए। महिलाएं और युवतियां सिर पर जवारे के खप्पर रखकर चलीं, जिससे यात्रा और भी आकर्षक हो गई।
स्थानीय भक्तों के अनुसार, मंदिर में रोजाना पूजा-अर्चना होती है, लेकिन चैत्र नवरात्रि में विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं। मान्यता है कि माता काली की सच्चे मन से आराधना करने पर सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के गांवों से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।