कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर देहात के राजपुर कस्बे में गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुखर्जी नगर मोहल्ले में गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर दो घरों के ऊपर गिर गया। घटना के समय घरों में लोग मौजूद थे, इसलिए किसी को चोट नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि बंदरों के कूदने से जर्जर तार टूट गया और घरों के ऊपर गिरते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचित किया और बिजली आपूर्ति रोक दी। इससे करीब साढ़े दस घंटे तक मोहल्ले के सैकड़ों घरों में बिजली नहीं रही, जिससे पानी लेने जैसी रोजमर्रा की गतिविधियों में परेशानी हुई।
मुखर्जी नगर के निवासी सर्वेश गुप्ता और वीरेंद्र अवस्थी के घरों के ऊपर से यह लाइन गुजरती है। लोगों ने कई बार विभाग से आग्रह किया था कि पुराने और जर्जर तारों को हटाया जाए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब तार टूटने की वजह से यह खतरा सामने आया।
स्थानीय सभासद अजय शुक्ला ने एसडीओ सिकंदरा और जेई जैनपुर को इस घटना की जानकारी दी। लोग कहते हैं कि तारों की हालत कई सालों से खराब है और इससे पहले भी कई बार गिरकर नुकसान हो चुका है। विभाग ने अब टूटे तार जोड़ दिए हैं, लेकिन मोहल्लेवासी किसी बड़ी दुर्घटना से पहले सावधान रहने की अपील कर रहे हैं।