कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईएएस अधिकारी के बुजुर्ग पिता के खिलाफ शांतिभंग का चालान काट दिया गया। जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग कई दिनों से पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ जांच का आश्वासन ही मिला है। एसएन त्रिपाठी नाम के ये बुजुर्ग कल्याणपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम इलाके में रहते हैं और विकास नगर स्थित एक स्कूल में प्रबंधक हैं। उनका बेटा उत्तर प्रदेश के एक जिले में जिलाधिकारी के पद पर तैनात है।
एसएन त्रिपाठी के मुताबिक इलाके में स्थित नीलकंठेश्वर धाम मंदिर का निर्माण सबके सहयोग से हुआ था और मंदिर में दानपात्र भी रखा गया था। 5 फरवरी को पुजारी के वेतन और मंदिर के खर्चों के लिए दानपात्र को खोला गया था, जिसकी वीडियोग्राफी भी पुलिस की मौजूदगी में की गई थी। इसके बावजूद किसी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी, जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की रिपोर्ट दर्ज की और त्रिपाठी का नाम भी पेन से जोड़ दिया गया, जबकि वे उस समय मौके पर मौजूद ही नहीं थे।
बुजुर्ग का कहना है कि वह थाना प्रभारी से लेकर कई पुलिस अफसरों से मिल चुके हैं और अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। वे अब तक तीन बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ जांच का आश्वासन दिया गया है। वहीं, एसीपी अभिषेक पांडेय ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, अब जांच करवाई जाएगी।