कानपुर न्यूज डेस्क: कुशीनगर के परिषदीय स्कूलों में तकनीक आधारित पढ़ाई को मजबूत करने के लिए 10 विज्ञान शिक्षकों को IIT कानपुर में सात दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण SCERT लखनऊ के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षकों को कंप्यूटर विषय को आधुनिक तरीके से पढ़ाने के लिए तैयार किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामजियावन मौर्य की सिफारिश पर चुने गए इन शिक्षकों को डिजिटल टूल्स, शैक्षिक सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर आधारित शिक्षण पद्धतियों की बारीकियां सिखाई गईं। प्रशिक्षण में दीपक कुमार, अमित सिंह, अरुण गौतम, शिप्रा दुबे सहित दस शिक्षक शामिल रहे।
समापन सत्र में IIT कानपुर के प्रोफेसर जे. रामकुमार ने कहा कि आज की शिक्षा में तकनीक बहुत बड़ा बदलाव ला रही है और ऐसे प्रशिक्षण शिक्षक और विद्यार्थियों दोनों के लिए उपयोगी साबित होंगे। कार्यक्रम में विशेषज्ञ अनुराग सिंह और पियूष मिश्रा ने भी कंप्यूटर शिक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के तरीके बताए।
इन शिक्षकों को जिले के कई वरिष्ठ अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और शिक्षाविदों ने बधाई दी। उम्मीद जताई गई कि यह प्रशिक्षण स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन की दिशा में बड़ा लाभ देगा।