कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में मेट्रो निर्माण का बड़ा माइलस्टोन हासिल हुआ है। कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंडरग्राउंड सेक्शन का टनल निर्माण अब पूरी तरह से पूरा हो गया है। करीब 8.6 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में आखिरी चरण का काम ‘विद्यार्थी’ नामक टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ने झकरकटी से कानपुर सेंट्रल तक ‘डाउन-लाइन’ पर ब्रेकथ्रू लेकर पूरा किया। इस मौके पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले ‘आजाद’ टीबीएम ने 21 सितंबर 2025 को ‘अप-लाइन टनल’ का काम पूरा किया था। अब ‘विद्यार्थी’ मशीन के काम खत्म होते ही कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता तक का अंडरग्राउंड रास्ता पूरी तरह जुड़ गया है, जो झकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशनों से होकर गुजरता है।
झकरकटी से कानपुर सेंट्रल तक करीब 950 मीटर लंबी इस टनल में सबसे मुश्किल हिस्सा रेलवे ट्रैक के नीचे लगभग 70 मीटर क्षेत्र को पार करना था। इसे इंजीनियरों ने बेहद सटीकता और सतर्कता के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया।
फिलहाल मेट्रो सेवा आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक चल रही है। आगे चलकर सेंट्रल से स्वदेशी कॉटन मिल रैंप तक ट्रैक बिछाने और सिस्टम इंस्टॉलेशन का काम किया जाएगा। वहीं, टीबीएम मशीन को निकालने के लिए स्टेशन के बाहर रिट्रीवल शाफ्ट बनाया गया ताकि बाकी काम आसानी से निपटाया जा सके।