कानपुर न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें कानपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शहर के स्वर्णिम कुशवाहा ने हाईस्कूल परीक्षा में 97 फीसदी अंकों के साथ कानपुर में टॉप किया है और पूरे राज्य में छठी रैंक हासिल की है।
इंटरमीडिएट वर्ग में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज की छात्रा जीविका श्रीवास्तव ने जिले में पहला स्थान पाया है। उन्होंने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। वहीं, पारितोष इंटर कॉलेज हंसपुर नौबस्ता की छात्रा श्रद्धा दीक्षित ने हाईस्कूल में 96.83% अंकों के साथ प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त की है।
बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। आर. एस. एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने परीक्षा में सफलता के बाद कॉलेज परिसर में जमकर डांस कर खुशी का इजहार किया।