कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक कार और बस की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब एक कार चालक जीटी रोड की दूसरी पट्टी पर स्थित सीएनजी स्टेशन की ओर मुड़ने के दौरान अचानक वाहन को कट पर ले गया और पास चल रही बाइक से टकरा गया। घबराहट में चालक ने कार को उलटी दिशा में तेज दौड़ा दी, तभी सामने से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई।
इस हादसे में कार चालक विशाल द्विवेदी (25) समेत दो महिला शिक्षिकाओं आकांक्षा मिश्रा (35) और अंजुला मिश्रा (41) की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाने जा रहे थे। वहीं, बाइक सवार शिक्षक अशोक कुमार पांडेय और कार में सवार एक और शिक्षिका ऋचा अग्निहोत्री गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर पास के मंधना स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सड़क पार करते वक्त बाइक से भिड़ी और फिर तेज रफ्तार में उलटी दिशा में चलने लगी। इसी दौरान सामने से आ रही एक निजी बस से टक्कर हो गई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और बस का पहिया भी निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के शीशे और दरवाजे तोड़कर ही लोगों को बाहर निकाला जा सका।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों तक पहुंची, पोस्टमॉर्टम हाउस में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को ढांढस बंधाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है। इस हादसे ने एक ही झटके में कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया।