कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के भीतरगांव इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। साढ़-जहानाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव के पास बच्चों से भरी स्कूल बस सामने से आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचलते हुए अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे में बाइक सवार राजू निगम (25) और उनके पिता सुरेश निगम (59) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी प्रियंका (20) घायल हो गई।
करीब 40 बच्चों से भरी मिथिलेश सिंह शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज की डग्गामार बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। पानी भर जाने से बच्चे बस के अंदर फंसकर छटपटाने लगे। इस दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शीशा तोड़कर एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्रामीणों की फुर्ती और साहस से बड़ी त्रासदी टल गई। आधी बस पानी में डूब चुकी थी और बच्चों की हालत खराब हो रही थी। अगर तुरंत रेस्क्यू नहीं किया जाता तो कई मासूमों की जान जा सकती थी। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर जाम भी लगा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। हादसे की जांच की जा रही है। बताया गया कि हादसे में शामिल डग्गामार बस भी गोपालपुर गांव की ही है। फिलहाल ग्रामीणों और परिजनों में गहरा आक्रोश और शोक व्याप्त है।