कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के नरवल थाना क्षेत्र के शिशुपुर नौगवा बाजार में प्रस्तावित देशी शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह ठेका असल में थोक पोहार गांव को आवंटित किया गया था, लेकिन दुकान नौगवा बाजार में खोली जा रही है, जिस पर उन्होंने पहले आपत्ति नहीं जताई थी। अब समस्या तब खड़ी हो गई जब ठेका संचालक ने शराब की दुकान को स्कूल, अस्पताल, मंदिर और लाइब्रेरी के बीच स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि सार्वजनिक स्थलों के इतने करीब शराब दुकान खुलने से माहौल बिगड़ सकता है और आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। व्यापारियों का भी यही कहना है कि इससे बाजार की शांति और सुरक्षा पर असर पड़ेगा। वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार स्कूल, धार्मिक स्थल जैसे क्षेत्रों से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर ही शराब की दुकान की अनुमति दी जा सकती है, जबकि प्रस्तावित स्थान महज 50 मीटर की दूरी पर है।
लोगों ने ठेका संचालक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। ग्रामीणों और व्यापारियों ने एकजुट होकर उच्च अधिकारियों से इस शराब ठेके को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।