कानपुर न्यूज डेस्क: लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में नादरगंज तिराहे के पास शुक्रवार सुबह से भारी जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कानपुर से लखनऊ आने वाली पटरी पर यह जाम पीएनसी कंपनी की लापरवाही के चलते लगा है। एयरपोर्ट कॉमर्शियल तिराहे से लेकर नादरगंज तक की सड़क पर जगह-जगह हजारों गड्ढे हो गए हैं, जिससे हालात बदतर हो गए हैं।
दरअसल, लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड इसी इलाके में एयरपोर्ट कॉमर्शियल तिराहे के पास उतरता है। इसी कारण पीएनसी कंपनी ने इस पूरी पटरी को खोदकर मिट्टी भरने का काम शुरू किया है। उन्होंने वाहनों के लिए बगल से एक वैकल्पिक रास्ता बनाया है, लेकिन वह भी बस गिट्टी और डस्ट से भरा है। हल्की बारिश में यह गिट्टी उखड़ जाती है और सड़क कीचड़ से भर जाती है।
रास्ते में बने गड्ढों में पानी भर जाने से गाड़ियां बेहद धीमी गति से चल रही हैं, जिससे करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। न सिर्फ मुख्य मार्ग, बल्कि अमौसी रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले रास्ते पर भी जाम का असर पड़ा है। वहां भी लगभग 1 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक फंसा हुआ है।
गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब भी उन्नाव से लौटते वक्त इसी जाम में फंस गई थीं। उन्होंने तुरंत एनएचएआई को पत्र भेजा, लेकिन शुक्रवार तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा ये है कि सुबह से ही हजारों लोग जाम में फंसे हुए हैं और अब तक राहत नहीं मिल सकी है।