कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में दीपावली पर घर लौट रहे एक मजदूर की सफर के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने से दम घुटने के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जीआरपी की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 31 वर्षीय ज्ञानेंद्र कुमार गौड़ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से कुशीनगर जनपद के निवासी थे।
ज्ञानेंद्र गुजरात के वडोदरा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी करते थे। दीपावली मनाने वे शनिवार शाम वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन से घर के लिए निकले थे। उनके साथ उनके दो साथी मिंटू पाल और श्रीप्रसाद भी थे। बताया गया कि ट्रेन में बेहद भीड़ थी, जिसके कारण ज्ञानेंद्र को सांस लेने में परेशानी हुई और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।
रविवार शाम जब ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, तो कोच में पहले से मौजूद भीड़ के बीच और यात्री चढ़ गए। इससे दम घुटने की स्थिति और बढ़ गई। जीआरपी की मदद से साथियों ने ज्ञानेंद्र को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के चलते दम घुटने से ही ज्ञानेंद्र की मौत हुई। वहीं, जीआरपी का कहना है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।