कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर के अकबरपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक लावारिस मरीज सुंदर की मौत के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। युवक को बेहोशी की हालत में लाया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते शव करीब 11 घंटे तक वार्ड के बेड पर पड़ा रहा। बदबू फैलने से वार्ड के दूसरे मरीज और उनके तीमारदार हल्ला करने लगे, तब जाकर अस्पताल प्रशासन ने मोर्चरी भेजने की कार्रवाई शुरू की।
बताया गया कि युवक के पास कोई पहचान पत्र नहीं था और उसकी पहचान भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई थी। अस्पताल ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर करने की कोशिश की, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। मौत के बाद भी शव को समय पर हटाने में देरी हुई, जिससे वार्ड की बदबू फैल गई और मरीज व तीमारदार असहज हो गए। नर्सिंग अधिकारी ने अगले दिन सुबह जाकर आउटसोर्सिंग स्टाफ की मदद से शव को मोर्चरी भेजा और वार्ड की सफाई कराई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जांच का आश्वासन दिया है और संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।