कानपुर न्यूज डेस्क: अलीगंज कस्बे से जल्द ही कानपुर के लिए बस सेवा शुरू होने वाली है। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और कानपुर तक का सफर आसान हो जाएगा। बस जिला मुख्यालय से अलीगंज होते हुए फर्रुखाबाद और कन्नौज के रास्ते कानपुर तक जाएगी।
कस्बे के कई व्यापारियों को सप्ताह में दो-तीन बार कानपुर जाना पड़ता है। लंबे समय से लोग बस सेवा की मांग कर रहे थे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बस जल्द ही सुबह जिला मुख्यालय से रवाना होगी और अलीगंज से कानपुर तक जाएगी।
कस्बा जैथरा निवासी राम स्वरूप ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से लोगों को बहुत सुविधा होगी। अब लोग आसानी से कानपुर तक का सफर तय कर सकेंगे।
कैल्ठा गांव निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि हर सप्ताह जिले के कई युवा, विद्यार्थी और व्यापारी कानपुर जाते हैं। बस सेवा शुरू होने से उनकी यात्रा आसान होगी। एआरएम ने बताया कि बस सेवा पर काम चल रहा है और जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।