कानपुर न्यूज डेस्क: उन्नाव के नवाबगंज इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव के पास एक नीलगाय अचानक सड़क पर आ गई। तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलगाय गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर ही तड़पने लगी।
सूचना मिलते ही एनएचएआई की रूट पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम इंचार्ज पंकज शुक्ला ने घायल नीलगाय को पहले सड़क से हटाया ताकि और कोई हादसा न हो। इसके बाद उन्होंने तुरंत पशु चिकित्सक और हनुमंत जीव आश्रय की टीम को बुलाया। थोड़ी ही देर में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मौर्या वहां पहुंचे और इलाज शुरू किया।
हालांकि, कोशिशों के बावजूद नीलगाय की जान नहीं बच सकी। टीम इंचार्ज ने बताया कि हनुमंत जीव आश्रय की टीम के आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। बाद में नियमानुसार जेसीबी से गड्ढा खोदकर नीलगाय को हाईवे किनारे दफनाया गया।
यह घटना एक बार फिर हाईवे पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। बढ़ती रफ्तार और सड़कों के बीच से गुजरने वाले जानवर अक्सर ऐसे हादसों का शिकार हो जाते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि हाईवे पर वन्यजीवों के लिए अंडरपास और सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था बेहद जरूरी है।