कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरा आखिरकार रद्द कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद यह फैसला लिया गया। यह जानकारी खुद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी और बताया कि इस घटना से पीएम बेहद दुखी हैं, इसलिए उनका कानपुर दौरा नहीं होगा। इससे पहले उनके मेट्रो में सफर करने का कार्यक्रम भी रद्द किया जा चुका था।
मेट्रो का लोकार्पण अब ऑनलाइन मोड में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर में तैयारियां अंतिम चरण में थीं। खासतौर पर मेट्रो के उद्घाटन को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर थीं। अब इसे ऑनलाइन लोकार्पित किया जाएगा। पीएम मोदी जनसभा स्थल से ही वर्चुअली मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान ट्रेन में स्कूली बच्चों और मेट्रो अधिकारियों को भी बैठाया जाएगा।
सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क आतंकी हमले को देखते हुए कानपुर में सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा सख्त कर दिया गया है। सीएसए में होने वाली जनसभा के स्थान को एसपीजी ने अपने घेरे में ले लिया है। मंगलवार को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों से मॉकड्रिल भी की गई। वहीं मीडिया को एसपीजी द्वारा निर्देश दिए गए कि वे कवरेज के दौरान सतर्क रहें।
हर व्यक्ति की हो रही कड़ी जांच पीएम सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत हर आने-जाने वाले की गहन जांच की जा रही है। सभी को मेटल डिटेक्टर और हैंड डिटेक्टर से जांचा जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को धातु या बोतल लाने की अनुमति नहीं है। खुफिया एजेंसियों, एलआईयू, साइबर सेल और सोशल मीडिया टीम को अलर्ट पर रखा गया है। दिन में तीन बार सुरक्षा की रिव्यू जांच की जा रही है।