कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रदेश में पहला अत्याधुनिक कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर इस नवनिर्मित कार्यालय 'केशव भवन' का उद्घाटन किया। संघ प्रमुख मोहन भागवत रविवार शाम पांच दिन के प्रवास पर कानपुर पहुंचे और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल स्टेशन से कारवालो नगर स्थित संघ कार्यालय ले जाया गया।
उद्घाटन समारोह में मोहन भागवत ने 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाले 'डॉ. आंबेडकर सभागार' का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर वह स्वयंसेवकों के साथ पंच परिवर्तन पर चिंतन करेंगे और संघ के कार्यों को लेकर बैठकें भी करेंगे। संघ प्रमुख ने कानपुर प्रांत की 21 जिला इकाईयों के जिला प्रचारकों के साथ शाखाओं के विस्तार पर चर्चा की। इसके अलावा, वह दो दिनों तक शाखाओं में भी जाएंगे, ताकि उनकी गतिविधियों का प्रत्यक्ष रूप से निरीक्षण किया जा सके।
मोहन भागवत 15 अप्रैल को कोयला नगर शाखा और 16 अप्रैल को निराला नगर शाखा में शामिल होंगे। इसके बाद, 17 अप्रैल को वह प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे। हालांकि, विपक्षी पार्टियां इस दौरे को राजनीति से जोड़कर देख रही हैं और उनका मानना है कि संघ प्रमुख कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति का आकलन करने के लिए इस दौरे का हिस्सा बने हैं।