कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर जिले के मंधना फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने टमाटर लदे ई-रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार व ई-रिक्शे में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर टमाटर बिखर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सड़क को साफ कराया।
हादसे में जान गंवाने वाले ई-रिक्शा सवार की पहचान मानपुर चौबेपुर निवासी 53 वर्षीय किसान मुन्नी लाल कश्यप के रूप में हुई, जो टमाटर लेकर मंडी जा रहे थे। वहीं, ई-रिक्शा में मौजूद सुमित और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी ओर, कार में सवार हल्लू सराय संभल निवासी नरेश, उनकी पत्नी गुड़िया, बेटा आदित्य, बेटी कशिश, बहू शालू और नैना को भी चोटें आईं। कार का ड्राइवर हर्ष शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची बिठूर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मुन्नी लाल कश्यप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।