कानपुर न्यूज डेस्क: बीती रात महाराजपुर थाना क्षेत्र के भेवली, खजुरिहा और आसपास के कई गांवों में ग्रामीणों ने खेतों की तरफ संदिग्ध गतिविधि देखी, जिससे उन्हें चोरी की आशंका हुई। सूचना मिलते ही सरसौल चौकी इंचार्ज रवि शंकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी का डर इतना बढ़ गया है कि जानवरों की आवाज सुनते ही वे लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आते हैं। बंबुरिहा गांव में भी चोरों की आशंका पर ग्रामीण घरों से बाहर निकले और पुलिस के साथ खेतों में तलाशी ली, लेकिन किसी संदिग्ध को नहीं पाया गया। ग्रामीणों का मानना है कि क्षेत्र में सक्रिय चोरी के गिरोह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, उनका संदेह है कि "कच्छा बनियान" गिरोह भी इस चोरबारी में शामिल हो सकता है।
पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है। नरवल और महाराजपुर थाना क्षेत्रों में अब तक आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
महाराजपुर व नरवल थाना क्षेत्रों में पुलिस बल ने गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी मामलों का खुलासा किया जाएगा।