कानपुर न्यूज डेस्क: कानपुर–लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दही क्षेत्र स्थित बसहा पुल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर चालक को झपकी लग गई और वाहन पुल की रेलिंग से जा भिड़ा। जोरदार टक्कर में ट्रेलर के आगे के टायर निकल गए और पुल की रेलिंग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। गनीमत रही कि ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नीचे नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। अचानक सड़क के बीचोबीच ट्रेलर फंस जाने से वाहनों का दबाव बढ़ गया और देखते ही देखते हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किनारे से वाहनों को निकालना शुरू किया, लेकिन ट्रैफिक बेहद धीमी रफ्तार से ही आगे बढ़ पा रहा था। यात्रियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।
ट्रेलर चालक मनीष यादव और उसका साथी अरसद गिट्टी लेकर गोरखपुर से झांसी जा रहे थे। चालक को अचानक झपकी आ जाने से यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा नीचे धंस गया और पीछे का हिस्सा सड़क पर तिरछा होकर खड़ा रह गया, जिससे पूरी सड़क लगभग जाम हो गई।
करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रेलर को हटवाया और सुबह 11 बजे के बाद यातायात सामान्य हो पाया। दही थाना पुलिस का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू कर दिया गया, इसलिए पूरी तरह जाम नहीं लगने दिया गया।