कानपुर न्यूज डेस्क: गुजैनी की एक महिला ने अपनी प्लाट की जानकारी के लिए लेखपाल से कई बार गुजारिश की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो महिला ने गुस्से में आकर मंगलवार को लेखपाल संघ कार्यालय में हंगामा कर दिया। महिला ने लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री केके मिश्रा को थप्पड़ मारे और फिर उनके द्वारा कमरे का दरवाजा बंद करने के आरोप में दो-तीन थप्पड़ और लगाए। यह सब देखकर अफरा-तफरी मच गई, और कुछ वकील महिला के पक्ष में खड़े हो गए।
महिला, प्रीति पाल (बेला देवी), ने बताया कि वह एक प्लाट खरीदने के लिए उस क्षेत्र की जमीन की जानकारी चाहती थीं, लेकिन लेखपाल ने बार-बार उसे जानकारी देने से मना कर दिया। इस पर महिला ने लेखपाल से सवाल किया, जिसके बाद बहस हुई और गुस्से में आकर उसने लेखपाल को थप्पड़ मारे। महिला का आरोप था कि लेखपाल महीनों से उसे सही जानकारी नहीं दे रहे थे और मंगलवार को तो वह दरवाजा बंद करने लगे, जिसके बाद महिला ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
लेखपाल संघ ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि महिला ने कार्यालय में आकर बिना किसी कारण के मारपीट की और राजस्व अभिलेखों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उनका कहना था कि महिला ने खसरे की नकल फाड़ दी, जिससे सरकारी दस्तावेजों को नष्ट करने का प्रयास हुआ।
वहीं, जब यह घटना बढ़ी तो तहसीलदार सदर विनीता पांडेय मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनकर स्थिति को शांत किया। महिला को वापस भेजते हुए दोनों पक्षों को समझाया। लेखपाल संघ की शिकायत पर महिला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।