भारतीय क्रिकेट इतिहास में युवराज सिंह का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। वह एक ऐसे ऑलराउंडर थे, जिसने अपनी तूफानी बल्लेबाजी, सटीक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग से भारतीय टीम को कई यादगार जीतें दिलाईं। 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर युवराज का करियर चमत्कारी रिकॉर्ड्स और बेमिसाल पलों से भरा रहा है, जिनमें से कई रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं।
6 गेंदों पर 6 छक्के: जब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में रचा इतिहास
युवराज सिंह ने 2007 में पहली बार आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप में वो करिश्मा कर दिखाया था, जिसके बारे में किसी बल्लेबाज का सोचना भी सपने जैसा था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उस ऐतिहासिक पारी ने उन्हें रातों-रात दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल कर दिया।
निचले क्रम के किंग और रिकॉर्ड तोड़ शतक
युवराज सिंह उन बैट्समैन में से एक रहे, जिन्होंने निचले क्रम में आकर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए 7 अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी बनाईं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने पूरे करियर में 150 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 17 शतक (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में) बनाए।
IPL की दो हैट्रिक: गेंदबाजी का भी जलवा
युवराज जितने बेहतरीन बल्लेबाज थे, उतने ही शानदार गेंदबाज भी। 2009 के आईपीएल (IPL) में उन्होंने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था। पहली हैट्रिक 2009 की फाइनलिस्ट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ और दूसरी हैट्रिक चैंपियन बनी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ली थी। एक आईपीएल सीजन में दो बार यह कारनामा करने वाले युवराज इकलौते गेंदबाज हैं। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस रिकॉर्ड को दोहराना एक ओवर में 6 छक्के लगाने से भी ज्यादा मुश्किल है।
वर्ल्ड कप के हीरो: ऑलराउंड प्रदर्शन का शिखर
2011 वनडे वर्ल्ड कप युवराज सिंह के लिए बहुत ही शानदार रहा और उन्होंने उस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड तोड़े।
-
ऑलराउंडर कारनामा: आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में युवराज ने 5/31 के बॉलिंग फिगर और नाबाद फिफ्टी के साथ मुकाबला खत्म किया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप हिस्ट्री में एक ही मैच में पांच विकेट लेने और अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
-
प्लेयर ऑफ द सीरीज: श्रीलंका में हुए 2000 अंडर-19 वर्ल्ड कप को भारत ने युवराज सिंह के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर जीता था, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी मिला था। 11 साल बाद युवी ने इसी करिश्मे को दोहराते हुए सीनियर टीम के लिए कमाल किया और 28 साल बाद भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। यहां भी ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। इसी के साथ वह U19 और 50 ओवर वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।