आलिया भट्ट-रणबीर कपूर इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल्स में एक है. आज से ठीक 3 साल पहले यानी 14 अप्रैल 2022 को दोनों शादी के बंधनमें बंधे थे. परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच उन्होंने एक-दूसरे को हमसफर बनाया. 14 अप्रैल को कपल ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरहसेलिब्रेट की. एक्ट्रेस ने एनिवर्सरी की रात पति रणबीर संग सबसे खूबसूरत फोटो शेयर करके फेन्स को एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक दी.
आलिया ने रणबीर संग अपनी एक प्यारी फोटो शेयर कर फैंस को ट्रीट दी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रणबीर संग अपने प्राइवेट पल की एक अनसीनफोटो शेयर की, जिसमें दोनों समुद्र किनारे ट्रॉपिकल वेकेशन का लुत्फ उठाते दिखे. फोटो में आलिया रणबीर के कंधे पर प्यार से सिर टिकाए हुए हैं, जबकि रणबीर क्लोज-अप सेल्फी क्लिक कर रहे हैं. इस पोस्ट में जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा, वह था आलिया काप्यारा दो शब्दों वाला कैप्शन. रणबीर संग अपनी ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- ‘होम, ऑलवेज. #Happy3’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल, 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके कुछ समय बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करदिया था. दोनों साथ में अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्रः पार्ट 1 शिवा’ में नजर आ चुके हैं और अब संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में फिर से साथनजर आएंगे, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल भी होंगे. इसके अलावा दोनों अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में भी साथ नज़र आएंगे, जिसमें कथिततौर पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं.