र्मियां शुरू हो गयी है और धीरे धीरे तापमान बढ़ने ही वाला है। इस साल कोरोना के चलते आप देश से बाहर  का प्लान बनाने में थोड़ा हिचकिचा रहे है इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है उत्तराखंड की कुछ सुन्दर जगहे। इन छुट्टियों में आप उत्तराखंड के इन शहरों में जा सकते है और ले सकते है सुन्दर पहाड़ो का मजा। आपकी गर्मियों की छुट्टियां बीतेंगी सुकून के पलों  के साथ इन सुन्दर और खूबसूरत जगहों पर : 
	 
	1. मसूरी : मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। हमें इस शहर की खूबसूरती बयां करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि रस्किन बांड ने अपनी कहानियों में उनकी खूबसूरती पहले से ही लिखी हुई है। यह हिल स्टेशन यमुनोत्री और गंगोत्री के ग्लेशियर का संगम है और आपकी गर्मियों की छुट्टिया बिताने का सबसे आइडियल जगह। सुन्दर पहाड़ और बेहतरीन मौसम इस जगह को टूरिस्ट की सबसे चाहिती जगह बनाता है। 
	 
	2. औली : औली उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में स्थित एक हिल स्टेशन है जो की एक स्लोप पर है। यहाँ पर इतने सारे घास के मैदान है जो इस शहर को बेहद खूबसूरत बनाते है। यहाँ पर टूरिस्ट के देखने के लिए लिए काफी जगह है। इस शहर से आपको हिमालय की छोटी जैसे की नंदा देवी, कमेट , दुनागिरि और माना पर्वत नजर आते है। 
	 
	3. लैंसडाउन : यह शहर उत्तराखंड के पूरी डिस्ट्रिक्ट है और यह अपने पाइन टिम्बरलैंड और गढ़वाल राइफल के लिए जाना जाता है। यह जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क के काफी नजदीक है इस वजह से यहाँ पर एनिमल लवर लोग काफी एन्जॉय करते है।ट्रैकिंग से लेकर यहां की चकाचौंध मार्किट लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। 
	 
	4. अब्बोट माउंट  : यह छोटा सा हिल स्टेशन चम्पावत डिस्ट्रिक्ट के काली कामुओं पहाड़ो में स्थित है। माउंट अब्बोट पंचेश्वर में महासीर फिशिंग कैंप का बेस है। यहाँ पर काफी यूरोपियन बंगलो है जो बेहद खूबसूरत है। यहाँ पर मौजूद टूरिस्ट अट्रैक्शन के पीछे अपनी कहानी है। यह इतना छोटा हिल स्टेशन है की यहाँ पर कोई एटीएम या पेट्रोल पंप भी नहीं है। 
	 
	5. मुक्तेश्वर : नैनीताल डिस्ट्रिक्ट के कुमाऊँ हिल्स में यह शहर स्थित है जो उत्तराखंड के सबसे चहिते टूरिस्ट स्पॉट में आता है। यहाँ पर 350 साल पुराना शिव मंदिर है जिसे देखने लोग दूर दूर से आते हैं। यहाँ के बर्फ लदे पहाड़ आपकी छुट्टियों में चार चाँद लगा देंगे। 
	 
	 
	6. रानीखेत : उत्तराखंड की अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट में काफी अच्छे हिल स्टेशन है जिसमे से एक है रानीखेत। यह शांत हिल स्टेशन हिमालय के सुन्दर दृश्य से भरा है और यहाँ के शांत वातावरण में सैर करने का अपना अलग ही मजा है। यहाँ पर काफी सुन्दर गार्डन है और वॉटरफॉल है जो आपका मन मोह लेंगे।